नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा शुरू हो चुकी है। वे रविवार सुबह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पालम एयरपोर्ट पर बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का स्वागत किया। मोदी और ओबामा सबसे पहले गले मिले और 20 सेकंड तक हाथ मिलाते रहे।
8.10 AM भारतीय और अमेरिकी अधिकारी पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे। ओबामा की आगमन की तैयारी।
9.40 AM ओबामा का विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा।
9.50 AM विमान से बाहर आए ओबामा और मिशेल।
9.54 AM एयरपोर्ट से होटल आईटीसी मौर्य के लिए रवाना हुए।
10.15 AM होटल आईटीसी मौर्य पहुंचे बराक और मिशेल ओबामा।
10.20 AM मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भोज में शामिल होंगे।
11.15 AM व्हाइट हाउस ने किया ट्वीट, लिखा-जय हिंद। रिश्तों में नए अध्याय की शुरुआत।
ओबामा दौरे में पल-पल का हिसाब
दोपहर 12 बजे : ‘राष्ट्रपति भवन’ में ओबामा का औपचारिक स्वागत। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे मौजूद। ओबामा को भारतीय सेना ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देगी।
दोपहर 12.30 बजे : अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ राजघाट जाएंगे या नहीं, इसके बारे में तस्वीर अब भी साफ नहीं है।
रविवार दोपहर 12.35 : ओबामा राजघाट पर पौधारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वे यहां पीपल का पौधा लगाएंगे।
दोपहर एक बजे : ओबामा हैदराबाद हाउस जाएंगे। वे यहां प्रधानमंत्री मोदी के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।
दोपहर 2.15 बजे : प्रतिनिधिमंडल स्तरीय द्विपक्षीय बैठक होगी।
दोपहर 3 बजे : हैदराबाद हाउस में दोनों नेता ‘वॉक एंड टॉक’ कार्यक्रम में भाग लेंगे व संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे।
शाम 7.30 बजे : ओबामा भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।
शाम 8 बजे : ओबामा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक भोज में शामिल होंगे।
सोमवार, सुबह 10 बजे : ओबामा भारतीय गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी होंगी।
दोपहर 3.50 बजे : ओबामा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब की ओर से दिए जाने वाले ‘एटहोम’ में शिरकत करेंगे।
शाम 5.30 बजे : राष्ट्रपति ओबामा व प्रधानमंत्री मोदी ताज पैलेस में आयोजित भारतीय-अमेरिका सीईओ फोरम में हिस्सा लेंगे।
शाम 6.40 बजे : ओबामा और मोदी भारत-अमेरिका व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
मंगलवार, सुबह 10.30 बजे : मन की बात रेडियो कार्यक्रम के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में व्याख्यान देंगे।
दोपहर 1.50 बजे : ओबामा भारत दौरा पूरा कर रियाद के लिए उड़ान भरेंगे।