टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

सिद्धू का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अंबानी की गोद में बैठे हैं पीएम

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रचार करने पहुंचे पंजाब के मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को कोटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला किया है। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने हमें चार गांधी दिए हैं, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी। भाजपा ने हमें तीन मोदी दिए हैं। नीरव मोदी, ललित मोदी और अनिल अंबानी की गोद में बैठे नरेंद्र मोदी। सिद्धू का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अंबानी की गोद में बैठे हैं पीएम

‘चौकीदार का कुत्ता भी चोर है’

इससे पहले सिद्धू ने शनिवार को अलवर और भरतपुर में चुनावी सभाएं कीं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि ऐसा छक्का मारो कि वसुंधरा राजे और भाजपा राजस्थान से बाहर हो जाए।

सिद्धू ने राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपये का विमान 600 करोड़ में कैसे खरीदा गया और 1100 करोड़ रुपये किसकी जेब में डाले गए, ये अंदर की बात है।

सिद्धू ने कहा कि मेड इन इंडिया का नारा देने वाले बुलेट ट्रेन जापान से और बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति चीन से लेकर आए हैं। यहां बेरोजगारों को पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। चुनाव नहीं ये किसान की जंग है। सरकार 78 लाख टन में से केवल चार लाख टन अनाज उठा पाई है। भाजपा ने सिर्फ महंगाई बढ़ाई है।

कांग्रेस ने किया सिद्धू का बचाव

कांग्रेस महासचिव बी के हरिप्रसाद ने नवजोत सिंह सिद्धू के “चौकीदार का कुत्ता भी चोर है” बयान का बचाव किया है। हरिप्रसाद ने कहा, “जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, वह इसे पचा नहीं पाए तो उन्होंने खुद को प्रधान सेवक कहा, फिर उन्होंने खुद को प्रधान चौकीदार कहना शुरू कर दिया। उनकी नाक के नीचे एक चोरी हुई है, सिद्धू ने क्या गलत कहा?

Related Articles

Back to top button