राष्ट्रीय
ओबामा के लिए 15000 कैमरे, महिला सुरक्षा के लिए एक भी नहीं: : केजरीवाल
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर कड़ा हमला करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव मुद्दों पर हो रहा है और इसमें महिला सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए ‘महिला सुरक्षा’ सिर्फ एक शब्द है, जबकि उनका पार्टी के लिए यह एक मिशन है। अगर हम सत्ता में आते हैं तो महिला सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे पर टिप्पणी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने ओबामा के लिए 15000 सीसीटीवी कैमरे लगाए और महिला सुरक्षा के लिए एक भी कैमरा नहीं लगाया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के शासन में देश में 30 प्रतिशत रेप के मामले बढ़े है। इसलिए तो बीजेपी ने रेप के आरोपी निहालचंद को मंत्री रखा हुआ है।