टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Aditya-L1 की लॉन्चिंग से पहले पूजा-अर्चना, लघु मॉडल के साथ ISRO चीफ पहुंचे श्री चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर

नेशनल डेस्क: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ आदित्य-एल1 मिशन (Aditya-L1 mission) के प्रक्षेपण से पहले, शुक्रवार को सुलुरुपेटा में श्री चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर (Chengalamma Parameswari Temple) गए और मिशन की सफलता के लिए पूजा-अर्चना की। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि सोमनाथ ने सुबह साढ़े 7 बजे मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

मीडिया से बातचीत में इसरो प्रमुख ने बताया कि आदित्य मिशन का प्रक्षेपण शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी सूर्य वेधशाला मिशन के बाद आने वाले दिनों में LV-D3 और PSLV सहित कई अन्य उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगी। चंद्रयान-3 मिशन के बारे में सोमनाथ ने कहा कि सभी चीजें ठीक हैं तथा काम जारी है।

चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर के कार्यकारी अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि बीते करीब 15 साल से, रॉकेट के प्रक्षेपण से पहले इसरो के अधिकारियों का इस मंदिर में आना एक परंपरा बन गई है। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन की पूर्वसंध्या पर भी सोमनाथ मंदिर आए थे।

Related Articles

Back to top button