ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीए की छात्रा को अपना जीवनसाथी चुनते हुए बीती रात उससे सगाई कर ली।
कुंडली के नजदीक दिल्ली बॉर्डर पर स्थित निजी रेस्टोरेंट में आयोजित रिंग सेरेमनी में दोनों परिवारों को कुछ ही लोग शामिल हुए। योगेश्वर की भावी जीवनसंगिनी कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल है। शादी 16 जनवरी को दिल्ली के अलीपुर स्थित बैंक्वेट हॉल में होगी। यहीं पर पहलवान सुशील कुमार की शादी हुई थी।
योगेश्वर और शीतल को अशीर्वाद देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरलीमनोहर जोशी, उनकी बेटी रश्मि आहूजा, सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण, कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई, इनसो नेता दिग्विजय चौटाला, आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद व उनकी पत्नी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
योगेश्वर दत्त लगातार चार बार ओलंपिक खेल चुके हैं। 2012 में लंदन ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता था, लेकिन रियो ओलंपिक में चूक गए। उनके गुरू व लोक गायक मास्टर सतबीर ने उनका रिश्ता रोहतक के हुमायूंपुर गांव के नंबरदार व कुलदीप बिश्नोई के बेहद करीबी जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल से तय करवाया था।
बीए फाइनल में पढ़ रही है शीतल: योगेश्वर की मंगेतर शीतल जेबीटी व सीटेट करने के बाद सोनीपत के जीवीएम कॉलेज से बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। शादी के बाद योगेश्वर व उनका परिवार तय करेगा कि आगे पढ़ाई जारी रखनी है या नहीं।
Back to top button