ज्ञान भंडार

…और पुलिस को खून से लथपथ मिला कॉलेज छात्रा का शव

girl-dead-body-561bf07e95943_exlstदस्तक टाइम्स/एजेंसी पंजाब:  पुलिस को संदिग्ध हालात में एंबुलेंस में मिला कॉलेज छात्रा का खून से लथपथ शव। पुलिस ने जब जांच की तो सामने आया दिलदहलाने वाला सच। दरअसल हरियाणा के पिंजौर में रविवार रात पुलिस ने बिटना रोड पर पशु अस्पताल के पास एंबुलेंस से एक युवती का खून से लथपथ शव बरामद किया। जांच में सामने आया कि युवती की मौत कर्णपुर में एक क्लीनिक में गर्भपात के समय हुई है। पुलिस ने क्लीनिक की डॉक्टर और देवेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

 

पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि बिटना रोड पर पशु अस्पताल के पास एंबुलेंस में एक युवती की डैड बॉडी रखी है। इसके बाद एसएचओ पिंजौर महिंद्र सिंह, एएसआई जिले सिंह, एचसी प्रदीप कुमार, एचसी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां एंबुलेंस से शव बरामद किया। शिकायतकर्ता शिमला निवासी युवती के पिता ने बताया कि वह छोटा शिमला में किराए के मकान में परिवार सहित रह रहे हैं।
उनकी 21 वर्षीय सबसे छोटी बेटी बीए फाइनल में संजौली (शिमला) के डिग्री कॉलेज में पढ़ रही थी। बीते शनिवार को वह कॉलेज गई, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात आरोपी देवेंद्र के दादा तुलसीदास ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी बेटी उसके पोते के साथ गई हुई है और वह पांच महीने की गर्भवती है। देवेंद्र पिंजौर के धर्मपुरा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। वह डॉक्टर रेड्डी कंपनी बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में नौकरी करता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सोमवार को तुलसीदास उनके पास शिमला आया और उसने बताया कि उसका पोता देवेंद्र उनकी लड़की को पिंजौर ब्लॉक के गांव कर्णपुर स्थित सोनी क्लीनिक पर डॉक्टर प्रीती सोनी के पास गर्भपात करवाने के लिए लेकर गया था। जहां गर्भपात करने के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 मानव हत्या, 313 स्त्री की सहमति के बिना गर्भ गिराना, 314 गर्भ गिराने से शिशु की मौत, 315 शिशु को जीवित पैदा होने से रोकना व 23 पीएनडीटी 1994 की एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने डॉक्टर प्रीति सोनी के गांव कर्णपुर स्थित क्लीनिक पर छापा भी मारा। डॉक्टर सोनी फरार बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button