स्पोर्ट्स

कंगारू कप्तान की ‘मेरे बच्चे संभालो’ वाली बात को पंत ने सीरियसली ले ली

इंडियन क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर और कप्तान टिम पेन के बीच मेलबर्न टेस्ट के दौरान खूब स्लेजिंग हुई। लेकिन मैदान की बाद उन्होंने मैदान तक ही सीमित रखी। बता दें कि 1 जनवरी को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के घर जाना था।

वहां टीम के सभी सदस्य भी आए थे। वहां पर ऋषभ पंत टिम पेन की पत्नी बोनी पेन से मिले और उनके बच्चों को भी खिलाया। बोनी, पंत और टिम पेन के दोनों बच्चों की एक तस्वीर भी बोनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की थी। जिसके काफी चर्चे हो रहे हैं। उस तस्वीर पर बोनी ने लिखा – बेस्ट बेबीसिटर। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को छेड़ने नजर आए। विकेटकीपिंग करते वक्त उन्होंने पंत पर कमेंट मार दिया था। इससे पहले उन्होंने रोहित शर्मा को विकेट के पीछे से कहा था कि अगर तुम छक्का मार दो तो मैं मुंबई की टीम में आ जाऊंगा।

इससे भी पहले टिम पेन ने मुरली विजय से कहा था कि विराट भले ही तुम्हारा कप्तान है लेकिन वो एक अच्छा इंसान नहीं है। अब उन्होंने पंत पर निशाना साथा है। बता दें कि मेलबर्न टेस्ट की तीसरे दिन 26वें ओवर में नाथन के ओवर में टिम ने कहा कि अब तो एमएस की टीम में वापसी हो गई है, तुमको हरिकेंस की टीम में जाना चाहिए, उनके ेक बल्लेबाज चाहिए। इससे ऑस्ट्रेलिया में तुम्हारा हॉलीडे और बढ़ जाएगा। हॉबर्ट सुंदर शहर है, वहां तुमको वॉटर फ्रंट अपार्टमेंट दिलवाएंगे। आगे पेन ने कहा कि मैं अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने ले जाऊंगा, तुम मेरे बच्चे को संभाल लेना।

Related Articles

Back to top button