फीचर्डराष्ट्रीय

कई रीयल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ जांच के आदेश

Encounter in Arniaनई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कई रीयल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का आदेश दिया है। इन डेवलपर को हाल में खोजी पोर्टल कोबरापोस्ट डॉट कॉम ने संपत्ति सौदों में काला धन स्वीकार करने की इच्छा जताते हुए दिखाया था। सीबीडीटी ने देशभर में अपनी सभी जांच इकाइयों को पोर्टल द्वारा दिखाए गए समूहों के खिलाफ पूर्व में की गई किसी तरह की कार्रवाई या जांच का ब्योरा देने को कहा है। यदि किसी समूह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है, तो सीबीडीटी ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीडीटी ने आयकर विभाग की जांच इकाइयों को निर्देश दिया है कि ये रिपोर्टे उसके पास दिसंबर के पहले पखवाड़े में भेज दी जाएं। कोबरापोस्ट डॉट कॉम द्वारा की गई तहकीकात में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई डेवलपर के नाम हैं। मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों के कई डेवलपर के नाम भी इसमें शामिल हैं। पोर्टल ने वीडियो रिकार्डिंग और लिखित प्रतिलिपि जारी कर इस मामले का खुलासा किया था। उसने दावा किया था कि 35 रीयल एस्टेट कंपनियों के अधिकारी संपत्ति के मूल्य का 10 से 80 प्रतिशत तक काले धन में स्वीकार करने को तैयार थे। इन अधिकारियों में सीईओ और चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शामिल हैं। पोर्टल के मुताबिक ज्यादातर अधिकारियों ने दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर और अमेरिका मं हवाला चैनल के जरिए धन लेने की इच्छा जताई। जिन कंपनियों पर आरोप लगे हैं वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक की हैं। कुछ कंपनियों ने हालांकि इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। कुछ अन्य ने कहा है कि उन्होंने पहले ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रखी है। एजेंसियां

Related Articles

Back to top button