![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/muslim-accept-hindu-dharmshuddhi-yagya-in-begusaraitaja-khabar_595c713e57745.jpg)
बेगूसराय। बेगूसराय में मुस्लिम कट्टरपंथियों से परेशान होकर एक परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन करने वाले व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अनवर के तौर पर हुई है मोहम्मद अनवर पेशे से एडवोकेट हैं। इस परिवार ने हिंदू धर्म अपनाने के लिए किए गए शुद्धि यज्ञ में भागीदारी की। मोहम्मद अनवर के पूजन द्वारा किए जाने वाले पूजन के दौरान उन्हें धोती,कुश की अंगूठी धारण करवाई गई।
ये भी पढ़ें: आपकी ‘नाभि’ में छुपा है दमकती त्वचा का राज
बिहार क्षेत्र के बेगूसराय में गायत्री मंदिर में शुद्धि यज्ञ आयोजित हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय में मुस्लिम कट्टरपंथियों से मुस्लिम परिजन परेशान थे। उन्होंने शुद्धि यज्ञ करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया।
बेगूसराय के पंचमोहल्ला निवासी अनवर ने कहा कि वे हिंदू धर्म के कुछ कार्यक्रमों में शामिल होते थे। कट्टरपंथियों को यह बात अच्छी नहीं लगी इसके बाद उन्हें परेशान किया जाने लगा। जिसके चलते मोहम्मद अनवर ने हिंदू धर्म अपना लिया।