मनोरंजन

कनिका कपूर की लापरवाही पर तापसी पन्नू का बयान, जमकर सुनाई खरी-खोटी

बॉलीवुड को कई हिट गाने देने वाली गायिका कनिका कपूर इन दिनों अस्पताल में हैं और कोरोना वायरस से जंग लड़ रही हैं। कनिका की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट तीसरी बार भी पॉजिटिव आई है। कनिका लंबे समय तक लंदन में रह रही थीं। वहां से आने के बाद वह एक नहीं बल्कि कई पार्टी का हिस्सा बनीं। उनके संपर्क में सैकड़ों लोग आए थे। उन सभी के भी टेस्ट किए जा रहे हैं।

कनिका ने लंदन से वापस आने के बाद टेस्ट नहीं करवाया जिसमें उनकी बड़ी लापरवाही सामने आई। इसको लेकर कनिका ट्रोल भी हुईं। कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उन्हें सपोर्ट किया तो कुछ ने उन्हें खरी—खोटी सुनाई। अब कनिका कपूर के मामले पर तापसी पन्नू का बयान भी आया है।

बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी पन्नू ने अपने बयान में कहा, ‘यह बहुत ही बुरा हुआ है। अगर उन्हें खुद को नहीं पता था तो अलग बात है लेकिन अगर उन्हें सबकुछ पता था और उसके बाद भी वो लोगों से मिल लही थीं तो यह निराशाजनक बात है। उन्हें इस चीज पर ध्यान देना चाहिए था।’

तापसी पन्नू आगे कहा, ‘उनका कहना है कि वो चेकअप के लिए गई थीं लेकिन उनका चेकअप नहीं किया गया। अगर उन्हें किसी भी प्रकार का शक था तो वो अपने आपको आइसोलेशन में रख सकती थीं। मेरे अनुसार जिम्मेदारी दोनों पक्षों की थी।’

बता दें कि तापसी पन्नू सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। पिछले दिनों जब पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉक डाउन की घोषण की तो उन्होंने ट्वीट कर कहा, ’21 दिन! हमारे जीवन के बदले में ये कुछ भी नहीं। चलो यह सब करते हैं! और उम्मीद है कि इस लॉकडाउन के अंत तक हमारे पास निश्चित रूप से जश्न मनाने के लिए कारण होगा। तब तक एक बार में एक दिन के लिए जाने दो।’

Related Articles

Back to top button