मनोरंजन

कभी मोहल्ले में डांस करके अपना पेट भारती थी ये अभिनेत्री और आज है बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस

बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में कदम रखने वाली हर एक अभिनेत्री किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होती। कुछ अभिनेत्रियां साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद अपने मेहनत के बदौलत उस मुकाम को हासिल कर लेती है जहां तक पहुंच पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद है जो कि एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद आज लोगों के बीच अपने अभिनय के बदौलत अपनी एक अलग पहचान कायम कर चुकी है। आज हम आपको उन्हीं में से एक अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत डांसिंग से की थी। परंतु आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री के तौर पर लोगों के बीच जानी जाती है। तो चलिए जानते हैं उस अभिनेत्री के बारे में…

आपकी जानकारी के लिए आपको यह बात बता दें कि जिस अभिनेत्री की बात आज हम करने वाले हैं वह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि डेज़ी शाह है। एक साधारण से परिवार में जन्म लेने वाली डेजी शाह के पिता एक छोटे-मोटे ड्राइवर थे तो वहीं उनकी मां एक गृहणी। बचपन के दिनों से ही डांसिंग का शौक रखने वाली डेजी शाह अपने स्कूल के दिनों में कई सारे सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया करती थी। जिस वक्त डेज़ी शाह दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी उस दौरान उन्होंने डोम्बविली का खिताब भी अपने नाम किया था। डांसिंग का शौक रखने वाली डेजी शाह के बारे में ऐसा बताया जाता है कि डेजी शाह एक ग्रुप में बतौर एक बैक डांसर काम किया करती थी। कभी-कभी तो वह अपने गली मोहल्ले में होने वाले पार्टी में भी डांस करके कुछ पैसे कमा लिया करती थी।

एक दिन जब बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की नजर डेजी शाह के ऊपर पड़ी तो उन्होंने डेजी को अपने डांसिंग ग्रुप में शामिल होने की सलाह दी जिसके बाद डेजी शाह ने उनके डांसिंग ग्रुप को ज्वाइन कर लिया। 2 सालों तक डेजी शाह मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के ग्रुप में ही रही। 2 सालों तक उनके ग्रुप में रहने के बाद वह उन्हें असिस्ट करने लगी।

दिखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आने की वजह से डेज़ी शाह को मॉडलिंग का काम भी मिलने लगा। मॉडलिंग का काम करने के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने के ऑफर भी आने लगे। आपको बता दें कि उन्हें पहली बार फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की सहेली का किरदार निभाने का रोल ऑफर किया गया परंतु उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

इस ऑफर को ठुकराने के बाद वह साउथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय का प्रदर्शन करने के लिए चली गई। कई सालों तक साउथ इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बाद वर्ष 2014 में उन्होंने बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में कदम रखा। उनके पर्दे पर आई पहली फिल्म Jai Ho थी जिसमें उन्होंने एक गुजराती लड़की का किरदार निभाया था।

Related Articles

Back to top button