राष्ट्रीय
कर वसूली लक्ष्य से अधिक रहेगी : जेटली
नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल में प्रत्यक्ष कर वसूली 7 36 221 करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक होगी। आय कर विभाग के शीर्ष अधिकारियों को यहां संबोधित करते हुए जेटली ने कहा ‘‘हमें उम्मीद है कि 2०14-15 के लिए प्रत्यक्ष कर वसूली का लक्ष्य न सिर्फ हासिल होगा बल्कि इससे अधिक वसूली होगी।’’ 2०14-15 के आम बजट में प्रत्यक्ष कर वसूली का लक्ष्य 7 36 221 रुपये तय किया गया है। जेटली आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्तों प्रधान महानिदेशकों मुख्य आयुक्तों और महानिदेशकों के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।