कर्ज दिलाने के बहाने महिला को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, बनाया एमएमएस
सितारगंज, उधमसिंह नगर: महिला से दुष्कर्म कर आरोपी ने उसका आपत्तिजनक एमएमएस बना लिया। पीड़िता को ऋण दिलाने के नाम पर आरोपी ने घर बुलाया था। अब आरोपी एमएमएस को वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के पीलीभीत मार्ग स्थित एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे मकान बनाने के लिए बैंक ऋण की आवश्यकता थी। कर्ज को लेकर उसकी मुलाकात पास ही के गांव में रहने वाले एक युवक से हुई। आरोपी ने उसे कर्ज दिलाने का भरोसा दिलाकर झांसे में ले लिया। आरोपी ने एक दिन उसे लोन के कागज लेकर अपने कमरे पर साइन के लिए बुलाया। इस दौरान उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक फोटो मोबाइल से खींच ली। साथ ही एमएमएस भी बना डाला।
आरोप है कि इसके बाद उसने पीड़िता को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया। पीड़िता को धमकी दी कि मुंह खोला तो आपत्तिजनक फोटो, वीडियो वायरल कर देगा। उसने बदनामी के भय से दुष्कर्म की बात किसी को नही बताई। आरोपी उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।