मनोरंजन

कल रिलीज होगा ‘द स्काई इज पिंक’ फिल्म का ट्रेलर…

प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम स्टारर फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर कल 10 सितंबर को सुबह 10 बजे रिलीज होगा। फिल्म की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा अकाउंट से यह जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है।

प्रियंका ने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन दिया है, इस फैमिली में हर पीढ़ी में लोग क्रेजी हैं। हम आप के लिए ला रहे हैं, द स्काई इज पिंक का ट्रेलर। पोस्टर में प्रियंका, फरहान, जायरा और रोहित सराफ नजर आ रहे हैं। एक दिन पहले 8 सितंबर को प्रियंका ने अपने इंस्टा पर फिल्म की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें फरहान और प्रियंका एक-दूसरे की आंखों में आंखें नजर डाले दिख रहे हैं।

टोरेंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

द स्काई इज पिंक प्रियंका की कमबैक फिल्म है। इस फिल्म का टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 13 सितम्बर को वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है। वहीं यह भारत में 11 अक्तूबर को रिलीज हो रही है। प्रियंका और उनकी फिल्म की टीम मूवी के प्रीमियर के लिए टोरेंटो पहुंचे हैं।

मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी पर आधारित है फिल्म

द स्काई इज पिंक फिल्म लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है। आयशा को पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की फेफड़ों की बीमारी थी। फिल्म की डायरेक्टर शोनाली बोस हैं। शालिनी ने हाल में खुलासा किया था कि इस फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन उन्होंने पीसी के पति निक जोनस को इंवाइट किया था। फिल्म के एक सीन में वह प्रियंका की एक्टिंग देखकर रोने लगे थे।

Related Articles

Back to top button