उत्तर प्रदेशलखनऊ

कविता पाठ, ड्रामा एवं कोरियोग्राफी द्वारा देश-विदेश के छात्रों ने दिया ‘हृदयों की एकता’ का संदेश

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2017’ का दूसरा दिन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2017’ के दूसरे दिन आज नेपाल, श्रीलंका, सऊदी अरब, ब्राजील, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने अपनी कलात्मकता, रचनात्मकता एवं ज्ञान-विज्ञान का ऐसा अभूतपूर्व परचम लहराया कि दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबा ली। चाहे गीत-संगीत का मंच हो या फिर रचनात्मक सोच को प्रदर्शित करता कविता पाठ अथवा ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन, हर तरफ बस एकता व शान्ति का गीत ही गुंजायमान हो रहा था। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे एकता व शान्ति के इस अनूठे महोत्सव में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने ओपेरा हाउस (ड्रामा), सिम्फनी फॉर पीस (कविता पाठ), रिद्मिक ताल (कोरियोग्राफी), ब्रेन ए थान (क्विज), कान्फ्लुएन्स (समूह प्रतियोगिता) आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से विभिन्नता में एकता के रंग भर कर अपनी गहरी सोच व भावनाओं का सागर उड़ेल कर रख दिया। विदित हो कि सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के तत्वावधान में ‘कॉन्फ्लुएन्स-2017’ का आयोजन 24 से 27 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के लगभग 400 छात्र रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सारी दुनिया को एकता, शान्ति व अमन-चैन का संदेश दे रहे हैं।
‘कॉन्फ्लुएन्स-2017’ के दूसरे दिन की शुरुआत सीनियर वर्ग की ओपेरा हाउस (ड्रामा) प्रतियोगिता से हुई। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों को ‘डोन्ट आस्क चिल्ड्रेन टु टेक टूल्स, इन्सटेड सेन्ड देम टु स्कूल’ अथवा ‘विदआउट पीस, देअर इज नो होप फॉर ह्यूमन राइट्स’ में से किसी एक विषय पर ड्रामा का प्रदर्शन करना था। प्रतिभागी छात्रों ने जहाँ एक ओर अपने जीवन्त अभिनय से उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया तो वहीं दूसरी ओर शान्ति, एकता व मानवाधिकारों के प्रति जागरूक भी किया। प्रतियोगिता में छात्रों का कला-कौशल, संवाद क्षमता व रचनात्मक सोच देखते ही बनती थी। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में 5 छात्र थे जिन्हें अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करने हेतु 7 मिनट का समय दिया गया। मार्डन स्कूल, वसंत विहार, नई दिल्ली की टीम ने अत्यन्त भावपूर्ण ढंग से प्रेस, मीडिया तथा राजनीतिक दबाव से अशान्ति का ड्रामा प्रस्तुत किया। न्यू होराइजन इंग्लिश बोर्डिंग हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल के छात्रों ने हड़ताल के कारण बच्चों का स्कूल जाना बन्द होना तथा मरीजों का अस्पताल न जा पाने की लाचारी से मृत्यु हो जाना जैसे विषयों को बड़ी सजीवता से दर्शाया। इसी प्रकार अन्य प्रतिभागी टीमों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित सिम्फनी फॉर पीस (कविता की अभिनय प्रस्तुति) प्रतियोगिता भी दर्शकों के विशेष आकर्षण का केन्द्र रही जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने अपने जीवन्त अभिनय का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की 30 टीमों ने विभिन्न कविताओं पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। देश-विदेश के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने अभिनय द्वारा कविताओं के मर्म को उद्घाटित किया जिसका दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया और सम्पूर्ण ऑडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट से सम्पूर्ण ऑडिटोरियम गूँज उठा। सनराईज पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल के छात्रों ने ‘पीस इज द जेवेल ऑफ द नेशन’ कविता का भावपूर्ण पाठ किया। इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद की टीम ने ‘आई एम सो लोनली’ कविता प्रस्तुत की। पानबाई इण्टरनेशनल स्कूल, मुंबई की टीम ने ‘इन माई ड्रीम्स, पीस’ कविता का चित्रण कर खूब तालियां बटोरी। इसी प्रकार अन्य प्रतिभागी टीमों की प्रस्तुतियां भी खूब सराही गई।
अपरान्हः सत्र में आयोजित रिद्मिक ताल (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। इस कोरियोग्राफी प्रतियोगिता में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल तथा भारत की कई छात्र टीमों ने ‘आई एम यूनीक – ए पार्ट ऑफ द होल’ थीम पर अपनी नृत्य कला, भाव भंगिमा व अभिनय क्षमता का जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शब्दों एवं प्राप्स का उपयोग किए बिना 3 मिनट में म्यूजिक के साथ प्रतिभागी छात्र टीमों को नृत्य कला की प्रस्तुति देनी थी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से किसी ने पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संदेश दिया तो किसी ने संपूर्ण मानवजाति को मिलजुलकर प्यार से रहने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों के शानदार अभिनय, वस्त्र सज्जा इत्यादि को सभी ने खूब सराहा और तालियां बजाकर छात्रों की हौसलाअफजाई की। इसके अलावा, ब्रेन ए थान (क्विज) प्रतियोगिता का दूसरा राउण्ड भी आज सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने 50 मिनट में 50 प्रश्नों के जवाब लिखे। प्रतियोगिता में विज्ञान, इतिहास एवं पर्यावरण से सम्बन्धित सवाल पूछे गये। इसके साथ ही, आज सायं कान्फ्लुएन्स अर्थात समूह प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। यह एक गैर-प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता थी, जिसमें छात्रों के साथ ही टीम लीडरों ने भी भाग लिया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘कॉन्फ्लुएन्स-2017’ के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का दौर कल 26 नवम्बर को भी जारी रहेगा। कल आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में वर्ल्ड पार्लियामेन्ट (पेपर प्रजेन्टेशन), एड-वेन्चर (पोस्टर मेकिंग), एट ए ग्लांस (कोलाज मेकिंग), पेज टेक (पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण), यूफोरिक ट्रिल्स (इंग्लिश समूह गायन), वारम सो (एक्सपेरीमेन्टल साइंस डिमान्स्ट्रेशन) एवं ब्रेन ए थान (क्विज तृतीय राउण्ड) आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में ‘साँस्कृतिक संध्या’ का आयोजन किया गया है, जहाँ देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्र शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रस्तुत करेंगे। प्रो. विनय कुमार पाठक, वाइस-चांसलर, अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।

Related Articles

Back to top button