दस्तक टाइम्स/एजेंसी
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सड़क पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट हुआ। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया कि इस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को सोमवार को शोपियां में एक लघु प्रशासनिक परिसर का उद्घाटन करना था, लेकिन कश्मीर घाटी में जारी बंद के कारण इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को हुए एक ट्रक हमले में अनंतनाग जिले के दो निवासी घायल हुए, जिसके विरोध में अलगाववादियों ने घाटी में बंद का आह्वान किया है। हमले में घायल हुए जाहिद रसूल भट (16) और शौकत अहमद डार (35) का नई दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है। उनके इलाज के खर्च की सारी जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है।