
गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस ने अपने सांसदों को एयरलिफ्ट कर कर्नाटक के एक रिसॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है। कर्नाटक के रिसॉर्ट में सिफ्ट होने के बाद उन्हें खाने के लिए दक्षिण भारतीय खाना ही मिल रहा है। गुजरात के विधायकों के लिए यह एक बड़ी समस्या है।
ये भी पढ़ें: जानिए, मसल्स बनाने के लिए एक दिन में कितनी बार Push-Ups करना चाहिए?

वहीं कर्नाटक सरकार में ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार ने बताया कि विधायकों के लिए जल्द ही गुजराती शेफ का इंतजाम कर लिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि कुछ विधायकों ने खुद खाना बनाने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद रिसॉर्ट की तरफ से उन्हें परमिशन दे दी गई है।
पटेल को राज्यसभा भेजने के लिए कांग्रेस को 41 विधायकों की जरूरत है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस विधायक पार्टी से इस्तीफा दे रहे थे। ऐसे में अहमद पटेल का राज्यसभा पहुंचना नामुमकिन लग रहा था। जिसे देखते हुए कांग्रेस ने अपने विधायकों को बंगलूरू के रिसॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है।