राष्ट्रीय

कांग्रेसी दिग्‍गज हंसराज भारद्वाज ने माना, मोदी से टकराने के काबिल नहीं है कांग्रेस

Hansraj_Bhardwaj (1)पानीपत. हरियाणा कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी फिलहाल काफी कमजोर है.

हंसराज भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए कांग्रेस काबिल नहीं है. पार्टी उस हालत में नहीं है जो ऐसे ताकतवर नेता को रोक सके जिसके पास इतना ताकतवर कैडर है.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में हंसराज भारद्वाज ने पूछा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में कांग्रेस की कोई मौजूदगी नहीं है, वे भला यहां कैसे जीतेंगे?

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफा नहीं देने पर संसद न चलने देने के कांग्रेस नेताओं के बयानों को भी हंसराज भारद्वाज ने कटघरे में खड़ा किया.

हंसराज ने कांग्रेस नेताओं के उन बयानों पर एतराज जताया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि अगर सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे का इस्तीफा नहीं लिया गया तो कांग्रेस संसद में मॉनसून सत्र नहीं चलने देगी.

हंसराज ने कहा मुझे नहीं लगता है कि ये फैसला सही है. जिसने कानून तोड़ा है उसे कानून सजा देगा, लेकिन इस वजह से संसद न चलने देना अच्छी परंपरा नहीं है.

 

Related Articles

Back to top button