राज्यराष्ट्रीय

नीतीश सरकार की मेहरबानी! जेल से रिहा हुए 90 के दशक के ‘बाहुबली’ पूर्व सांसद आनंद मोहन, 16 साल बाद मिली आजादी

नई दिल्ली. बिहार (Bihar) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) की आज यानी गुरुवार 27 अप्रैल को 16 साल बाद जेल से रिहाई हो गई है। आज यानी गुरुवार सुबह 4 बजे ही उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है। मामले पर खबर है कि, जेल के सामने भीड़ जमा होने की आशंका को देखते हुए सुबह उनकी रिहाई कर दी गई। इससे पहले बीते देर रात में ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी। पता हो कि, DM जी कृष्णैया की हत्या के केस में उन्हें उम्रकैद की सजा हुई थी। जिसमें आज 16 साल बाद उनकी रिहाई हुई है।

जानकारी दें कि, बीते बुधवार को उन्होंने 15 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद सरेंडर किया था। पैरोल सरेंडर होते ही जेल में रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। ऐसे में अब बाहुबली आनंद की रिहाई को भव्य बनाने की तैयारी है। जेल से बाहर निकलने के बाद वे 15 से 20 किमी तक रोड शो भी करेंगे। वहीं हैदराबाद में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की बेटी पद्मा ने मामले पर आज कहा कि, “आनंद मोहन सिंह का आज जेल से छूटना हमारे लिए बहुत दुख की बात है। सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। मैं नीतीश कुमार जी से अनुरोध करती हूं कि, इस फैसले पर दोबारा विचार करें। इस फैसले से उनकी सरकार ने एक गलत मिसाल कायम की है। यह सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय है। हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।”

दरअसल गोपालगंज के DM जी कृष्णैया की 4 दिसंबर 1994 को मुजफ्फरपुर में हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में आनंद मोहन को तब अक्टूबर 2007 में उम्रकैद की सजा हुई थी। तब से वे जेल में ही हैं। जेल मैन्युअल के मुताबिक, उन्हें 14 साल की सजा पूरी करने के बाद परिहार मिल सकता था, लेकिन 2007 में जेल मैन्युअल में एक बदलाव की वजह से ही वे बाहर नहीं आ पा रहे थे।

लेकिन अब सरकार ने जेल से बाहर निकालने के लिए नियम बदल दिए हैं। इसके बाद आनंद मोहन समेत 27 लोगों को सोमवार को रिहाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बाहुबली नेता आनंद मोहन पर फिलहाल 3 और केस चल रहे हैं। इनमें उन्हें पहले से ही बेल दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button