राज्य

सीएम शिवराज बनारस में गंगा आरती में हुए शामिल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा के प्रथम दिवस सोमवार शाम को भगवान विश्वनाथ की नगरी बनारस में पुण्य-सलिला गंगा जी के तट पर गंगा आरती में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री चौहान विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री गंगा आरती में शामिल हुए।

बनारस के दशाश्वेध घाट पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री चौहान ने गंगा आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। विशेष साज-सज्जा से आकर्षण का केंद्र बने घाट से विवेकानंद क्रूज जाकर अतिथियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ललिता घाट से अलकनंदा क्रूज में सवार होकर भी अतिथि गंगा घाट रवाना हुए। अस्सी घाट पर मां गंगा की महा आरती हुई। इसके पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया। इस मौके पर अतिथिगण संत रविदास घाट भी पहुँचे। आज शिव दीपावली पर गंगा घाटों पर जगमगाते दीपक और लेजर शो भी जन-आकर्षण का केंद्र बना।

मंगलवार को कॉन्क्लेव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार, 14 दिसंबर को बनारस में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में आमंत्रित राज्यों के मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में सम्मिलित होंगे। कॉन्क्लेव में राज्य, बेस्ट प्रेक्टिसेस और नवाचारों से अवगत करवाएंगे। इसके अलवा कॉन्क्लेव में प्रतिभागी राज्य केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित उपलब्धियों का प्रेजेंटेशन भी देंगे। इससे पूर्व सोमवार को सीएम शिवराज ने बनारस पहुंचे सभी प्रतिभागियों के साथ नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार, 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या में भगवान श्रीराम लला के दर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button