हरिद्वार: शहरी एवं विकास मंत्री मदन कौशिक ने कांवड मेले को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में डाम कोठी हरिद्वार में बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि कांवड़ मेला व्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि मेले हेतु सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाया जाए तथा कांवडियों के प्रति प्रशासन का रवैया मित्रवत एवं सामजस्यपूर्ण हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए किन्तु दुव्र्यहार किसी से भी न किया जाए। सख्ती बरतें लेकिन अभद्र व्यवहार न करें। श्री कौशिक ने कहा कि कांवड़ मेला एक विशाल आयोजन है जिसका देश-विदेश में अच्छा संदेश जाना चाहिए। उन्होंनें कहा कि बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि की सुविधाओं सभी यात्रियों का सुलभ हों। बैठक में मेयर मनोज गर्ग, नगर मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, एसडीएम हरिद्वार मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम अशोक पांडे, नरेश शर्मा, अनिरूद्ध भाटी, देवेन्द्र मनवाल इत्यादि उपस्थित थे।