काबुल से भारत आए 78 में से 16 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, किया गया क्वारंटीन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/08/eb0f6280d3732369fe9c00711b73f11740f7c2b20c7f0eb874ea772ce4404600.jpg)
अफगानिस्तान में तनाव के बीच अपने नागरिकों को हर देश वहां से निकालने में लगा है। भारत भी लगातार वहां से भारतीयों को एयरलिफ्ट कर रहा है। बीते दिन काबुल से 78 नागरिकों को भारत लाया गया था। इन सबके बीच परेशान करने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जिस 78 लोगों को वहां से भारत लाया गया था उनमें से 16 नागरिक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक इनमें वो 3 सिख भी शामिल हैं जो अफगानिस्तान के गुरुद्वारों से गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए थे। केंद्रीय हरदीप सिंह पुरी भी इन लोगों के संपर्क में आए थे। बताया जा रहा है कि संक्रमित पाए गए किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। काबुल से भारत लाए जाने के बाद इन मरीजों का कोविड टेस्ट कराया गया था जिसमें 16 लोग संक्रमित पाए गए। 15 अगस्त को काबुल पर तालिबानी लड़ाकों ने कब्जा जमा लिया था जिसके बाद जिसके बाद 16 अगस्त से ही वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है।