व्यापार
कार और बाइक के बाद साइकिल को बढ़ावा देगी ओला
नई दिल्ली (एजेंसी)। एप के माध्यम से टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली ओला अब देश के विभिन्न परिसरों में साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी। कंपनी ने वीडियो पोस्ट में कहा है कि उसकी पहल पैडल का इस्तेमाल उन जगहों तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है जहां पैदल जाने में ज्यादा समय व उर्जा लगती हो।
बड़े कालेज परिसर, कारपोरेट पार्क व आवासीय परिसर इसका उदाहरण है। इस पहल में एप के जरिए ओला साइकिल का आधार या क्यूआर कोड के जरिए किया जा सकेगा। कंपनी का मानना है कि उसकी यह पहल शहरों में प्रदूषण और भीड़ को कम करने में मददगार हो सकती है।