देवरिया से दिल्ली के लिए किसान महापदयात्रा लेकर चल रहे राहुल गांधी ने बुधवार को गोरखपुर में किसानों, मजदूरों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर अपनी बात रखी। गोरखपुर शहर में रोड शो कर लोगों से मुखातिब होने वाले राहुल ने कहा कि जनता त्रस्त है और मोदी जी मस्त हैं। किसान रो रहा है, जिसके कंधे पर पूरे देश का बोझ है, लेकिन मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने कहा कि देश के किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। किसान आत्महत्या कर रहा है। पानी की कमी है। खाद की कमी है। एमएसपी का मुद्दा है। बिजली की कमी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यूपी के किसान बेहाल हैं।
राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘किसान चाहते हैं कि उनके कंधों पर जो बोझ है, उसे सरकार उतारे। दुख की बात है कि हम उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं। हम सरकार में नहीं है, लिहाजा सीधे मदद नहीं कर सकते, लेकिन संघर्ष के जरिए उनके मुद्दे उठा सकते हैं।’