टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

GOOD NEWS! आईसीसी आर्थिक मामले में जिम्बाब्वे की मदद करेगा

 हरारे (ईएमएस) ।  खिलाड़ियों और स्टाफ को वेतन दे पाने में असमर्थ जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) की मदद के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाथ बढ़ाया है। आईसीसी ने कहा है कि वह खिलाड़ियों और स्टाफ की बकाया राशि देने में जेडसी की मदद करेगा। जेडीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, जेडसी और आईसीसी के बीच इस बात पर चर्चा इसी महीने की शुरुआत में डबलिन में हुई बैठक में हो गई थी। आईसीसी किस तरीके से भुगतान करेगा, इस बात पर अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। बयान के अनुसार, भुगतान किस तरह से होगा इस पर चर्चा अभी नहीं हुई।
इससे खिलाड़ियों और स्टाफ को राहत जरूर मिलेगी। यह जिम्बाब्वे क्रिकेट को दोबारा मजबूत करने के लिए उठाया गया बड़ा कदम है। गौरतलब है कि हालिया दौर में इसी वेतन विवाद के चलते पाकिस्तान को परेशानी का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे में थी। उसे हरारे से बुलावायो जाना था। लेकिन भुगतान न होने के कारण होटल ने बुकिंग रद्द कर दी थी और इसी कारण पाकिस्तान को हरारे में ही रुकना पड़ा था। वेतन विवाद के कारण ही देश के कई खिलाड़ियों ने टीम में शामिल होने से मना कर दिया है।

Related Articles

Back to top button