

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बंपर फसल के कारण प्याज 30 से 35 पैसे प्रति किग्रा की दर से बिक रही है। इलाके के एक किसान दयाराम पटिदार के मुताबिक, चंद दिनों पहली प्याज की कीमत 15 से 20 रुपए प्रति किग्रा थी। उन्होंने बताया,”हमें अपनी फसल को कूड़े में फेंकने का मजबूर किया जा रहा है। किसानों को खेत से मंडी तक फसल लाने का खर्च भी नहीं मिल पा रहा।”
एक अनुमान के मुताबिक, नीमच की मंडी में प्रतिदिन तकरीबन 5000 बोरी प्याज पहुंच रहा है, लेकिन उनका खरीदार नहीं है। एक प्याज व्यापारी ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि कम से कम 20 से 30 रुपए प्रति किग्रा प्याज बिक जाएगी, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता। भारी आवक से प्याज की कीमतों में बहुत कमजोर हो गई हैं।