अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

जर्मनी में उठी मांग

balochistan-s_650_083116091540म्‍यूनिख। जर्मनी के अलग अलग शहरों में पाकिस्‍तान के खिलाफ बलूच एक्टिविस्‍टों ने विरोध-प्रदर्शन किए। म्‍यूनिख में बलूच एक्टिविस्‍टों ने ‘पीएम मोदी बलूचिस्‍तान लव्‍स यू’ की तस्‍वीरेंं हाथ में लेकर पाकिस्‍तान के खिलाफ नारे लगाए।

जर्मनी ने पीएम मोदी से कहा, हमको भी चाहिए आजादी

वहीं तीन दिन पहले भी जर्मनी में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हुई थी। बलोच लोग जर्मनी के लिप‍जिग में पाकिस्‍तान के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे।

इन लोगों ने बलूचिस्तान में भारत की मदद के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया था। इनके हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी और ये पाकिस्तान से आजादी के मांग कर रहे थे।

 आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र किया था। तभी से बलूच लोगों ने पाकिस्तान के खि‍लाफ प्रदर्शन और तेज कर दिए।

इसी भाषण के चलते 28 अगस्त को पीएम मोदी के बयान के खिलाफ बलूचिस्तान की असेंबली में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था।

 

Related Articles

Back to top button