![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/25-zahir_5.jpg)
हाल ही क्रिकेटर जहीर खान ने एक्ट्रेस सागरिका घटगे से सगाई कर ली। दोनों के अफेयर की खबरों ने तब जोर पकड़ा जब कुछ समय पहले दोनों युवराज सिंह और हेजल कीच के वेडिंग रिसेप्शन में हाथों में हाथ डाले नजर आए।
जहीर और सागरिका को एक-दूसरे के साथ इस तरह एंजॉय करते देख लोगों को लगने लगा कि दोनों जल्द ही अपनी रिलेशनशिप को कन्फर्म कर देंगे और शायद शादी भी कर लें।
सागरिका और जहीर खान अंगद बेदी और बाकी कॉमन दोस्तों के जरिए मिले थे। दोनों तकरीबन डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि किसी को भी दोनों के अफेयर की भनक तक नहीं लगी। जानकारों की मानें तो पहली मुलाकात में ही जहीर खान और सागरिका एक-दूसरे के दीवाने हो गए और लगा जैसे कि दोनों को अपना हमसफर मिल गया है।
इसके बाद तो सागरिका और जहीर को कई पब्लिक इवेंट्स में साथ देखा गया। युवराज सिंह की गोवा वेडिंग से लेकर उनके जयपुर रिसेप्शन पर भी दोनों साथ नजर आए।