ज्ञान भंडार

कुत्ते-बिल्लियों की भाषा समझ सकेंगे आप, AI करेगा यह कमाल

पिछले कुछ सालों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की चर्चा हो रही है। एक ओर जहां AI के आने से नौकरियों के खत्म होने की आशंका जताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर AI ने हमारे कई काम को आसान कर दिया है। वहीं अब एक ऐसे AI बेस्ड ट्रांसलेटर पर काम चल रहा हो जो कुत्तों की भाषा को ट्रांसलेट करके उसे आपकी भाषा में सुना सकता है।  अमेजॉन स्पॉन्सर्ड रिसर्च के मुताबिक वैज्ञानिक एक ऐसे AI बेस्ड ट्रांसलेटर पर काम कर रही है जो जानवरों की आवाज और उनके चेहरे की एक्सप्रेशन को समझ सकेगा और फिर इंसानों को उसकी भाषा में समझा सकेगा।

चल रहे रिसर्च में शामिल उत्तरी एरिजोना विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान के प्रोफेसर कोन स्लोबोस्काइकॉफ का मानना है कि उनकी टीम में शामिल सदस्यों ने एक एल्गोरिदम तैयार किया है जो जानवरों की आवाज को अंग्रेजी में बदल सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इसकी टेस्टिंग कुत्तों और बिल्लियों पर हो रही है। 

 

Related Articles

Back to top button