फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

‘कुबेर का खजाना’, पुणे में बैंक के लॉकर से मिला 10 करोड़ के नए नोट बरामद

currency1_news18india_151216पुणे। नोटबंदी के बाद से देशभर में करोड़ों की रकम मिलने का सिलसिला जारी है। आयकर अधिकारी और प्रर्वतन निदेशालय लगातार छापेमारी कर करोड़ों की अवैध रकम बरामद कर रहे हैं। ऐसा ही मामला पुणे में सामने आया है। यहां बीती रात आयकर अधिकारियों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लॉकर से 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किए। अब पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

बड़ी बात यह है कि ये पूरी रकम वैध करेंसी में है। यानी इस 10 करोड़ रुपये में से कोई भी पुराना 500 का या 1000 का नोट नहीं है। बरामद हुई पूरी रकम दो हजार के नए नोट और सौ सौ के नोटों में है। नोट गिनने की मशीनें लगाकर रात भर कैश गिनने का काम हुआ। बताया जा रहा है कि जब एक शख्स बार- बार लॉ़कर का इस्तेमाल करने जा रहा था, तभी अधिकारियों को इस पर शक हुआ। 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जब बैंक की जांच की गई तो उनके भी होश उड़ गए। ये रकम रिकवर की गई नई करेंसी में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस बैंक में कुल 15 लॉकर हैं जो सभी एक ही कंपनी के हैं। कंपनी का नाम वर्ल्ड वाइड ऑयल मैनुफैक्चर है और जिस बैंक से पैसे बरामद हुए हैं यह अकाउंट भी उसी कंपनी का है जो इसी साल अगस्त में खोला गया था। 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से इस बैंक अकाउंट में बहुत ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए जिसके बाद इनकम टैक्स की नजर इस अकाउंट पर पड़ी।

बुधवार दोपहर को इस बैंक अकाउंट की चेकिंग की गई जहां से 10 करोड़ रुपये बरामद हुए। इसमें 7.5 करोड़ रुपये 2 हजार के नोट हैं और 2.5 करोड़ 100 के नोट हैं। इस पूरे मामले में यह जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई। साथ ही यह जांच भी की जा रही है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारी और मैनेजर की मिलीभगत तो इसमें नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button