
-हजरतगंज में भी लूट लिया डेढ़ लाख रुपए
लखनऊ। बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने कृष्णानगर क्षेत्र में दिनदहाड़े कारोबारी से पांच लाख रुपये लूट लिये। कारोबारी परिवार के सदस्य के साथ बाइक से जा रहा था। तभी पीछे से आये बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया। दिनदहाड़े पांच लाख रुपये की लूट के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है। दूसरी ओर हजरतगंज में डीएम आवास के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने रियल स्टेट कारोबारी से एक लाख 50 हजार रुपये लूट लिया। हालांकि पुलिस मामले को चोरी बता रही है। सरोजनीनगर के आनन्द बिहार, जिंदनखेड़ा निवासी अमित अग्रवाल स्क्रेप कारोबारी हैं। अमित गुरुवार दोपहर परिवार के सदस्य दीपक अग्रवाल के साथ बाराबिरवा स्थित बैंक गये थे, जहां से वह पांच लाख रुपये निकाले और रुपयों को एक बैग में रख दिया। अमित बाइक चला रहे थे, जबकि दीपक रुपयों को बैग लेकर पीछे बैठा हुआ था। अमित बाराबिरवा चौराहे के पास पहुंचे तभी पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फर्राटा भरते हुए भाग निकले। दिनदहाड़े पांच लाख की लूट होने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
उधर, दूसरी ओर आशियाना के शारदानगर रजनीखण्ड निवासी अजय गुप्ता गुरुवार डेढ़ लाख रुपये आईडीबीआई बैंक से निकाले थे, जिसके बाद वह बाइक से अपने कार्यालय जा रहे थे। अजय डीएम आवास के पास बाइक से मुडे़ तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। दिनदहाड़े छीना-झपट्टी में उनका मोबाइल गिरकर टूट गया। पुलिस पूरे मामले को चोरी बता रही है।