टॉप न्यूज़दिल्ली

केजरीवाल की आजादपुर रैली में हंगामा, दिखाए काले झंडे

जबरदस्त हंगामे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आजादपुर मंडी में आयोजित अपनी रैली में पहुंच गए हैं। उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी रैली संबोधित करनी है, लेकिन वह अभी तक यहां नहीं पहुंची हैं। रैली शुरू होने से पहले ही यहां जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। लोगों ने यहां रैली के विरोध में काले झंडे दिखाए और ‘काला धन खत्म करना है, देश बचाना है, वंदे मातरम’ के नारे लगाए।

msid-55472730width-400resizemode-4black-flags
रैली शुरू होने से पहले ही यहां BJP समर्थक पहुंच गए और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगाने लगे। उधर, AAP समर्थक भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखे। AAP समर्थक PM के खिलाफ ‘मोदी जी, आम आदमी का खून चूसना बंद करो’ जैसे नारे भी लगा रहे थे।इसके बाद यहां मौजूद AAP समर्थकों की BJP समर्थकों से झड़प हुई, जिससे स्थिति बिगड़ गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने गुस्साए लोगों को काबू किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली को लेकर दिल्ली BJP ने भी सवाल खड़े किए हैं। BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल की रैली के कारण मंडी के व्यापारी काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और ममता की रैली की तैयारियों के चलते बुधवार शाम से ही 170 से ज्यादा ट्रकों को मंडी की सीमा से बाहर रोक दिया गया है। इनमें 160 ट्रक सेब और 30 टमाटर से लदे हैं। उपाध्याय ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिख इन ट्रकों के प्रवेश की मांग भी की है।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ममता बनर्जी के साथ मिलकर आजापुर मंडी में जनसभा कर रहे हैं। इसमें वह केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के फैसले के कारण जनता को हो रही परेशानियों पर बात करेंगे। CM केजरीवाल ने एक ट्वीट कर नोटबंदी के फैसले से असहमति रखने वाले लोगों को आजादपुर रैली में जमा होने की अपील की थी।


बुधवार को जब ममता बनर्जी नोटबंदी के विरोध में राष्ट्रपति से मिलने और उन्हें ज्ञापन सौंपने पहुंची थीं, उस समय भी आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद भगवंत मान उनके साथ मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button