ज्ञान भंडार
केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, कहा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी दुर्भाग्यपूर्ण
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- पंजाब : अमृतसर. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब के दौरे पर हैं। शनिवार सुबह केजरीवाल अपने पंजाब दौरे के दौरान सबसे पहले माथा टेकने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। यहां से वे फरीदकोट पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर में माथा टेक पंजाब में जल्दी शांति और सामान्य स्थिति के लिए प्रार्थना की है। जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी।
उनका कहना है कि सरकार को चाहिए कि पावन स्वरूपों की बेअदबी करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करे। उन्होंने पंजाब के लोगों से भी अपील की कि वह इस दुख की घड़ी में संयम बरतें और शांति बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने जिन लोगों को बेअदबी के आरोप में गिरफ्तार किया है उस मामले को भी गंभीरता से जांच करें ताकि कोई बेगुनाह इसका शिकार न हो। इस मौके पर उन्होंने किसी भी तरह के राजनैतिक सवाल देने से साफ इंकार कर दिया। इस दौरान उनको दरबार साहिब के मैनेजर प्रताप सिंह व सूचना विभाग के अन्य अधिकारियों की तरफ से सिरोपा तथा धार्मिक पुस्तकों का सेट देकर भी सम्मानित किया गया।
इसके बाद केजरीवाल श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में बरगाड़ी में चल रहे आंदोलन के दौरान गांव सरांवा और नियामीवाला के पुलिस गोली का शिकार हुए दो सिख नौजवानों के परिजनों से मिले।