उत्तराखंड

केदारनाथ में पांच साल बाद मिले तीन नर कंकाल

देहरादून : केदारनाथ क्षेत्र में आपदा के पांच साल बाद तीन नर कंकाल मिले हैं। पुलिस टीम ने डीएनए सैंपल लेकर तीनों कंकालों का अंतिम संस्कार कर दिया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस की पांच टीमें केदारनाथ क्षेत्र में कंकालों की तलाश के लिए गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को 35 सदस्यीय टीम केदारघाटी रवाना हुई थी। दो टीमों ने चौराबाड़ी और वासुकीताल और तीन टीमों ने त्रियुगीनारायण, गौरीकुंड आदि क्षेत्रों में कंकालों की खोजबीन की। देहरादून के एसपी ट्रैफिक ने बताया उनकी टीम को त्रियुगीनारायण मार्ग पर तीन कंकाल मिले। तीनों का डीएनए सेंपल लेकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कुछ टीमें अभी भी कंकालों की खोज में लगी हुई हैं। इधर, डीआईजी अजय रौतेला ने कहा कि टीमों ने कुछ हड्डियां मिलने की जानकारी दी है। इसका ब्योरा तैयार किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग के एसपी पीएन मीणा ने बताया कि उनकी टीम को वासुकीताल और चौराबाड़ी ताल क्षेत्र में कंकाल नहीं मिले। उनकी टीम वापस रुद्रप्रयाग लौट आयी है। 2013 की केदारनाथ आपदा में चार हजार से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग लापता हो गए थे। 2016 में भी केदारनाथ के आसपास के क्षेत्रों में कई कंकाल मिले थे। यह कंकाल उन लोगों के थे, जो आपदा से बचने के लिए केदारनाथ से भागे और जंगलों में रास्ता भटकने के कारण भूख और ठंड के कारण मारे गए।

Related Articles

Back to top button