टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य
केरल के मरादु में कुछ सेकेंड में धराशायी हुए 343 अवैध फ्लैट
तिरुवनंतपुरम : केरल के मरादु में अवैध अपार्टमेंट परिसर को शनिवार और रविवार को ध्वस्त किया जाना है। इसके मद्देनजर क्षेत्र के आस-पास के इलाके, जल एवं वायु क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया है। सुबह 11 बजे से विध्वंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पहले से ही तमाम इंतजाम कर लिए गए थे। शुक्रवार को मरादु में चार बहुमंजिला फ्लैटों के ध्वस्तीकरण से पहले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मॉक ड्रिल भी हुई। आज मरादु में अवैध इमारतों को गिराने के मद्देनजर चेतावनी वाला पहला सायरन बजा दिया गया है।
मरादु में अल्फा सिरीन कंपलेक्स के दो अपाटमेंट टावरों को भी गिरा दिया गया। कुल 4 में से दो अवैध अपार्टमेंट अब तक गिरा दिए गए। इमारतों को गिराए जाने की अंतिम प्रक्रिया रविवार को पूरी की जाएगी।