ज्ञान भंडार

केले का छिलका रगडऩे से ठीक हो जाते हैं स्किन रैशेज, जानिए त्वचा को स्मूद बनाने के हर्बल नुस्खे

skin-care-in-winter-5657f6b62ebbb_lसर्दी के मौसम में आपकी स्किन पर रैशेज, दाने हो गए हैं, तो इन घरेलू उपायों से राहत पाएं…

एप्सोम सॉल्ट जलन को ठीक करता है। त्वचा को स्मूद बनाता है। यह एक बॉडी स्क्रब का काम भी करता है। दो बड़े चम्मच एप्सोम सॉल्ट किसी भी बॉडी वॉश में मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे रफ स्किन स्मूद हो जाएगी। त्वचा पर मच्छर के काटने से जलन हो रही है, तो एक बड़ा चम्मच एप्सोम सॉल्ट आधा कप पानी में घोलें। एक कॉटन बॉल लें, इसे मिश्रण में अच्छी तरह भिगोएं और जलन वाले हिस्से पर रगड़ें। कुछ मिनट के बाद आपको आराम मिल जाएगा

लेवेंडर ऑयल त्वचा का प्राकृतिक सुरक्षा गार्ड है। नहाने के पानी में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे डालकर नहाने से त्वचा को आराम मिलता है साथ ही त्वचा के लिए ऑयल कुदरती रूप में एकत्रित हो जाता है। त्वचा के रैशज और जलन भी ठीक हो जाती है।

केले का छिलका रगड़ें। रफ त्वचा के लिए ये बेस्ट है। स्किन पर जलन जैसा महसूस हो, तब केले का छिलका रगडऩे से आराम मिलता है। एक अच्छा मॉइश्‍चराइजर भी है। घर पर केले का फेस पैक बनाने के लिए एक चौथाई पका हुआ केला लें और उसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच दही मिला लें। इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करके अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। लगभग 10 से 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। आपकी त्वचा की खोयी हुई चमक वापस लौट आएगी।

एप्पल सिडार विनेगर लगाएं। कॉटन बॉल को एप्पल सिडार विनेगर में भिगो, जलन वाली जगह पर लगाएं। इसे तब तक लगाए रखें, जब तक कि जलन गायब न हो जाए।  एप्पल साइडर विनेगर में त्वचा को निखारने वाली विशेषताएं होती हैं। यह स्किन के पीएच लेवल को नियंत्रित करता है। यह त्वचा के लिए बेहतरीन फेशियल क्लींजर और टोनर का काम करता है।

एलोवेरा लगाने से स्किन पर जलन, रैशेज सभी समस्याओं का अंत हो जाता है। यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता हैं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। एलोवेरा न केवल स्किन सेल के नवीनीकरण की प्रक्रिया में मदद करता है, बल्कि त्वचा को नमी बनाए रखने की क्षमता भी देता है।

 

Related Articles

Back to top button