राजनीति

केशव: अब बीजेपी की बारी बुआ-भतीजे की निकल चुकी हवा,

keshav-prasad-mauryaहापुड़: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने यहां कहा कि देश में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए नोटबंदी की आवश्यकता को देखते हुए प्रधानमंत्री के फैसले पर जनता की मोहर लग चुकी है और आगामी 2017 के चुनाव बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।

बुआ-भतीजे की हवा निकल चुकी है

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 114 वें जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस मना रही भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ग्राम नूरपुर के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे मौर्य ने सपा व बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि बुआ व भतीजे की हवा निकल चुकी है और अब भाजपा की बारी है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले 2017 के चुनाव बाद प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उसके बाद प्रदेश के अंदर हुएे तमाम घोटालों की जांच की जाएगी और सभी भ्रष्टाचारी जेल में होंगे।

भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए नोटबंदी की आवश्यकता

नोटबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए नोटबंदी की आवश्यकता को देखते हुए प्रधानमंत्री के फैसले पर जनता की मोहर लग चुकी है और आगामी 2017 के चुनाव बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई किसानों के लिए राहत राशि प्रदेश सरकार ने किसानों को नहीं दी और अन्य कार्यों में लगा दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों को उनके गन्ने का पैसा 14 दिन में मिलेगा।

Related Articles

Back to top button