टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
कोरोना: इन 6 राज्यों में मृत्युदर सबसे ज्यादा, गुजरात और पंजाब टॉप पर

छह राज्यों में कोरोना की मृत्युदर सबसे ज्यादा है जिसमें गुजरात और पंजाब सबसे आगे हैं। बुधवार को देश में मृत्युदर 2.89 फीसदी जबकि गुजरात और पंजाब में क्रमश: 7.88 और 7.69 फीसदी है। हालांकि राहत यह है कि 31 में से 13 राज्याें में वायरस से अब तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी बीमारी में मृत्युदर का 3 फीसदी से अधिक होना चिंता का विषय है। हालांकि यह एक संक्रमण है, आगे और चुनौतियां सामने आएंगी। कोरोना से मृत्युदर पिछले 24 घंटे में 2.6 से बढ़कर 2.89 पर पहुंच चुकी है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 60 मरीजों ने दम तोड़ दिया है लेकिन अगर मरीजों और मौताें की तुलना करें तो यहां मृत्युदर गुजरात और पंजाब से कम है।
संक्रमण से निपटने के लिए एक-एक बिंदु पर जाकर काम करना होता है। ज्यादा मृत्युदर वाले राज्यों में सर्विलांस और कोरोना संक्रमण की स्क्रीनिंग इत्यादि पर फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा जिन अस्पतालों में मरीज भर्ती हैं वहां के डॉक्टरों से एम्स की टीमें लगातार वबिनार से संपर्क में हैं।

संक्रमण से निपटने के लिए एक-एक बिंदु पर जाकर काम करना होता है। ज्यादा मृत्युदर वाले राज्यों में सर्विलांस और कोरोना संक्रमण की स्क्रीनिंग इत्यादि पर फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा जिन अस्पतालों में मरीज भर्ती हैं वहां के डॉक्टरों से एम्स की टीमें लगातार वबिनार से संपर्क में हैं।