टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके 30 साल के इस गेंदबाज ने अचानक लिया क्रिकेट से संन्यास

नयी दिल्ली: भारत के वर्ल्ड चैंपियन स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज ऑलराउंडर रोश कलारिया (Roosh Kalaria Retirement) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोश कलारिया गुजरात के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर है। उन्होंने 2012 में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मध्य प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। वह 2016-17 सीजन में गुजरात की पहली रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने की वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 173 विकेट लिए है।

यह भी पढ़ें
एमर्जिंग एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 128 रन से हराया, बल्लेबाजी रही फ्लॉफ
रोश कलारिया (Roosh Kalaria)ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास लेने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए अपनी क्रिकेट की यात्रा के बारे में कुछ बातें कही हैं। मालूम हो कि, कलारिया टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अच्छे दोस्त है। बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘शानदार करियर के लिए बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं मेरे दोस्त।’

मालूम हो कि, रोश कलारिया साल 2012 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके है। साथ ही उन्होंने विभिन्न घरेलू टूर्नामेंटों में गुजरात का भी प्रतिनिधित्व किया था। साल 2018-19 रणजी ट्रॉफी में गुजरात की तरफ से खलेते हुए उन्होंने8 मैचों में उन्होंने 27 विकेट लिए थे। वह टीमके लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था। उनके नाम केरल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हैट्रिक भी है।

Related Articles

Back to top button