बहुत बार आपने देखा होगा छोटे बच्चों को मिट्टी खाने की आदत होती है। उनकी इस आदत से उनके माता पिता भी बहुत परेशान हो जाते हैं, क्योंकि बच्चों की यह आदत उनके स्वास्थय के लिए अच्छी नहीं होती है। इससे उनके पेट में कीड़े पड़ जाते हैं। बच्चों की इस आदत से पीछा छुड़ाने के लिए उसके माता-पिता हर मुमकिन प्रयास करते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे की इस आदत से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ घेरलू नुस्खें बताएंगे जो उनकी इस आदत को दूर करने में मदद करेंगे…
बच्चेे की मिट्टी खाने की आदत को छुड़ाने में लौंग का सेवन अच्छा माना जाता है। इसके लिए लौंग की कुछ कलियां लेकर उन्हें पानी में उबाल लें। दिनभर में इसे अपने बच्चे को 2-3 बार एक-एक चम्मच पीने को दें। आप देखेंगे कुछ ही दिनों में आपके बच्चे की मिट्टी खाने की आदत दूर हो जाएगी।
बच्चों के मिट्टी खाने के पीछे कैल्शियम की कमी कारण होता है। इसलिए अपने बच्चों को कैल्शियम से भरपूर चीजों का सेवन कराएं।
बच्चे को थोड़े से पानी में आम की गुठली का चूर्ण मिलाकर हर दिन दो से तीन बार दें। इससे बच्चे के पेट में जो कीड़े हैं वे मर जाएंगे। इसके अलावा बच्चा मिट्टी खाना भी छोड़ देगा।
हर दिन अपने बच्चे को केला और शहद साथ में दें। यह भी बच्चे की मिट्टी खाने की आदत को दूर करने में मदद करेगा।
हर दिन रात को सोते समय अपने बच्चे को गुनगुने पानी के साथ अजवायन का चूर्ण दें। यह भी बच्चे की मिट्टी खाने की आदत को दूर करने में मदद करेगा।