जीवनशैली

खतरनाक साबित हो सकता है आँखों का संक्रमण

आँखों का संक्रामण ठंड और बरसात में सबसे ज्यादा होता है यह बात तो आपको भी पता होगी । कई लोगों को ऐसा होता है की आँखों का संक्रमण बार बार होता रहता है । आँखों का मामला होता ही बहुत नाजुक है यदि आँखों के संक्रमण पर समय से ध्यान नहीं दिया जाये तो यह बहुत ज्यादा हानिकारक साबित होता है । आँख को जरा सा भी कुछ हो जाये तो आँखों की रोशनी जाने तक का खतरा हो जात है यह बात भी लगभग लोगों को पता होगी ।

खतरनाक साबित हो सकता है आँखों का संक्रमणआज हम आपको आँखों के संक्रमण से निजात पाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं आज के इस अंक में हम आपको बताएँगे की कैसे आप घर में ही और जल्द से जल्द आप इस परेशानी से छुटकारा पा कर अपनी आँखों को सुरक्षित कर सकते हैं आइएक जानते हैं इस बारे में यह खबर ।

आँख का संक्रमण हमको बहुत ही गंभीर परेशानी में डाल देता है आँख बहुत ही ज्यादा नाजुक और संवेदनशील अंग है जरा सी गलती भी आँख के मामले में बहुत भरी पड  सकती है । आंखो में खुजली होना और जलन होना साथ ही आँखों का लाल होना यह एलर्जी और इन्फेक्शन के कारण होता है । आपको जान कर शायद अचंभा हो की 89% आँखों में परेशानी का कारण इन्फेक्शन और एलर्जी होती है ।

जब भी आपको इस तरह की  परेशानी हो जिनको आम भाषा में आँख आना , आइ फ्लू और कंजेक्टिवाइटिक कहा ग्रीन टी के बेग्स को गामा पानी में डाल कर दो मिनिट छोड़ने के बाद उनको ठंडा होने के लिए निकाल कर रख दें और उसको आँख पर रखे यह आपको बहूत आराम देता है ।

एक कप पानी में एक चम्मच बोरिक एसिड मिलाकर बहुत ही अच्छी तरह उबालें। जब यह ठंडा हो जाए तो रुई के फाहे में लगाकर अपनी आंखों पर रखें और 2-3 बूंद अपनी आंखों में भी डालें। कुछ समय बाद आंखों को गुनगुने पानी से धोने के बाद साफ कपड़े से अवश्य पोछ लें।

आपको ऐलोवीरा का उपयोग भी बहुत लाभ पहुंचाएगा साथ ही ध्यान दें की कभी रुमाल का इस्तेमाल ना करें टिशू पेपर का इस्तेमाल करें यह आपके इन्फेक्शन को नही बढ्ने देता क्योकि हर बार नया काम में लिया जाता है बार बार एक ही टिशू पेपर का इस्तेमाल ना करें यह ध्यान रखें ।

Related Articles

Back to top button