राष्ट्रीय

खत्म हुई अखिलेश की बैठक, 210 से ज्यादा व‌िधायक साथ होने का दावा

यूपी के सबसे बड़े सियासी कुनबे का कलह सुलटने का नाम नहीं ले रहा है। सपा में झगड़ा सुलझाने के ल‌िए कई बैठकें हुई, कई लोगों ने सुलह करवाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। सीएम अख‌िलेश ने आज सुबह आवास पर व‌िधायकों की बैठक बुलाई थी जो अब खत्म हो चुकी है। खबरों के मुताब‌िक इस बैठक में 210 से ज्यादा व‌िधायक मौजूद होने का दावा क‌िया जा रहा है। 

Related Articles

Back to top button