टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
खाकी पैंट की बजाय अब पतलून में नजर आ सकते हैं RSS के स्वयंसेवक
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) के स्वयंसेवक अपने पारंपरिक खाकी हाफ पैंट की बजाय जल्द ही पतलून में नजर आ सकते हैं । राजस्थान के नागौर जिले में 11 मार्च से शुरू हो रही आरएसएस की एक बैठक में इस पर फैसला हो सकता है ।
वैद्य ने बताया कि 2010 में वर्दी में बदलाव का मुद्दा एक बैठक में उठाया गया था लेकिन आम सहमति न बन पाने के कारण इसे 2015 तक टाल दिया गया था । उन्होंने कहा कि शीषर्स्थ संस्था आगामी बैठक में इस पर फैसला कर सकती है । आरएसएस के सदस्य अभी खाकी हाफ पैंट और पूरी बांह वाली सफेद कमीज पहनते हैं जो कुहनी तक मुड़ी रहती है । अपने ‘गणवेश’ के तहत वे काली टोपी भी लगाते हैं ।