राष्ट्रीय

MP चुनाव में BJP ने काटा वसुंधरा राजे की मामी का टिकट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 177 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने कई दिग्गज मंत्री और विधायकों के टिकट काट लिए गए हैं. जिन नेताओं के टिकट काटे गए हैं उनमें सबसे ज्यादा यदि किसी मंत्री की चर्चा हो रही है तो वो हैं मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहीं माया सिंह.MP चुनाव में BJP ने काटा वसुंधरा राजे की मामी का टिकट

ग्वालियर पूर्व सीट से माया सिंह की जगह सतीश सिकरवार को टिकट दिया गया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के आतंरिक सर्वे के बाद माया सिंह समेत कई मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं. बता दें कि माया सिंह सिंधिया घराने से ताल्लुक रखती हैं. वो विजयाराजे सिंधिया के भाई ध्यानेन्द्र सिंह की पत्नी हैं. देखा जाए तो वो रिश्ते में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मामी लगती हैं.

अपने इलाके में माई कही जाने वाली माया सिंह का जन्म 15 अगस्त, 1950 को उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के सुजानपुर में हुआ था. राजनीति में एंट्री के बाद वो 1984 से 1988 तक ग्वालियर की उप महापौर रही. वह मध्यप्रदेश राज्य महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष, बीजेपी महिला मोर्चा की अखिल भारतीय महामंत्री तथा मध्यप्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

1997 से 2000 तक बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं. इसके पहले वे राज्यसभा में भी रह चुकी हैं. 2013 में मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए ग्वालियर पूर्व से वो विधायक चुनी गई थीं.

Related Articles

Back to top button