राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

खेल मंत्रालय ने की साइना को पद्म भूषण देने की सिफारिश

saina nehwalनई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने देश की चोटी की बैड़मिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को पद्म भूषण पुरस्कार देने की सिफारिश की है और साथ ही दावा किया कि भारतीय बैड़मिंटन संघ ने निर्धारित समय सीमा तक इस खिलाड़ी के नाम की सिफारिश नहीं भेजी थी। खेल मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा,साइना नेहवाल की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए खेल विभाग ने फैसला किया है कि साइना का नाम पद्म भूषण की सिफारिश के लिये गह मंत्रालय को भेजा जाए हालांकि सिफारिश करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। साइना ने शनिवार को निराशा व्यक्त की थी कि भारतीय बैड़मिंटन संघ ने पिछले साल अगस्त में ही उसको पद्म भूषण देने की सिफारिश की थी लेकिन खेल मंत्रालय ने नियमों का हवाला देकर इसे ठुकरा दिया था। लेकिन खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि मंत्रालय को शनिवार को ही साइना का आवेदन प्राप्त हुआ है। खेल मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा, खेल मंत्रालय को भारतीय बैड़मिंटन संघ या अन्य किसी भी एजेंसी से 2014 में साइना को पद्म भूषण दिये जाने के संदर्भ में कोई आवेदन नहीं मिला। एजेंसी

Related Articles

Back to top button