फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

लोकपाल बिल पर राज्य सभा में सपा ने बहिष्कार का ऐलान किया

spनई दिल्ली। लोकपाल बिल पर राज्य सभा में चर्चा जारी है। समाजवादी पार्टी ने लोकपाल बिल के खिलाफ राज्य सभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है। जैसा तय माना जा रहा था समाजवादी पार्टी ने मंगलवार सुबह अपनी रणनीति के तहत राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया, जिससे कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इसके बाद जैसे ही 12 बजे के बाद बिल पर चर्चा शुरू हुई पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने इसका विरोध करते हुए बहिष्कार का ऐलान किया। इससे पहले समाजवादी पार्टी को मनाने की आखिरी कोशिश की गई। एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव व रामगोपाल यादव पीएम से मिलने पहुंचे हैं। बैठक में सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। बैठक से पहले सोनिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोकपाल बिल को आज ही पास करवा लिया जाएगा। बीजेपी नेता अरुण जेटली ने बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के लोकपाल बिल के विरोध पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि अच्छा होता वह भी चर्चा में शामिल होते। जेटली ने बिल को लेकर समाजवादी पार्टी की शंकाओं को खारिज किया। उन्होंने कहा कि लोकपाल में सुधार की काफी गुंजाइश हैं, क्योंकि कोई भी कानून आदर्श नहीं होता है। लोकपाल बिल को लेकर फ्रंटफुट पर दिख रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज बिल को हर हाल में पास होता देखना चाहते हैं। मंगलवार सुबह राहुल ने कांग्रेस के दो बड़े नेताओं केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर इसके निर्देश दिए। गौरतलब है कि दो साल पहले बिल की छीना-झपटी और हंगामे व भारी शोर-शराबे के बीच आधी रात तक चली बहस के बाद भी सरकार उसे पारित नहीं करा पाई थी।

राहुल ने अन्ना को कहा शुक्रिया, SP ने डील बतायाः राहुल गांधी ने अन्ना हजारे को चिट्ठी लिखकर बिल पर समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है, ‘आपके 15 दिसंबर 2013 के पत्र के लिए धन्यवाद। आपके पत्र से मुझे बहुत प्रोत्साहन मिला है। हम सब देश के लोगों को एक यथासंभव मजबूत और सक्षम लोकपाल व्यवस्था प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस कार्य में आपकी भूमिका का आदर करते हैं और आपके समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं।’ बिल का विरोध कर रही समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि लोकपाल बिल पर कांग्रेस और अन्ना के बीच डील हुई है। समाजवादी पार्टी बिल का विरोध कर रही है, लेकिन इसका पास होना तय माना जा रहा है। सोमवार को राज्यसभा के चेयरमैन हामिद अंसारी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बिल पर लगभग आमराय बन गई। सरकार भी कह चुकी है कि जरूरत पड़ी तो संसद सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है।केंद्रीय श्रम मंत्री शीशराम ओला के निधन की वजह से सोमवार संसद की कार्यवाही स्थगित होने से लोकपाल बिल आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में एसपी के अलावा बीएसपी और डीएमके भी शामिल नहीं हुईं। हालांकि बीएसपी पहले ही बिल को समर्थन की बात कह चुकी है। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि एसपी को छोड़कर बैठक में शामिल हुए सभी दलों की राय है कि लोकपाल बिल मंगलवार को पास हो जाना चाहिए।राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने लोकपाल विधेयक पारित करने के लिए प्रश्नकाल को मंगलवार को निलंबित रखने का नोटिस दिया है। सूत्रों के मुताबिक, लोकपाल बिल में कुछ और बदलाव किए जा सकते हैं। सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि हम कॉरपोरेट्स और प्राइवेट सेक्टर को लोकपाल बिल के दायरे में लाने के लिए संशोधन प्रस्ताव पेश करेंगे।

Related Articles

Back to top button