राष्ट्रीय
गणतंत्र दिवस पर झारखंड में आतंकवाद और नक्सलवाद का साया: हाई अलर्ट
रांची. झारखंड आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी दोहरे चुनौती के बीच झारखंड मे शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस मनाने के लिए झारखंड पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
पुलिस प्रवक्ता एसएन प्रधान ने कहा कि सूबे के कई इलाके में आज भी नक्सली बंदी है. बावजूद हमारी कोशिश है कि इसका प्रभाव कम से कम रहे.
उन्होंने कहा कि सभी एसपी को विशेष अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. आंतकी थ्रेट को देखते हुए शहरों पर विशेष फोकस करने का निर्देश भी जारी किया गया है. प्रधान ने कहा कि हमारी कोशिश के मुताबिक उम्मीद की जा सकती है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस मनाएंगे.