लखनऊ

गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन मना रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

valentine-day-54df930f94fcb_exlst-300x224वेलेंटाइन-डे पर हद पार करने वालों को हवालात पहुंचने में देर न लगेगी। पैरवी पर उनकी करतूत की रिकॉर्डिंग दिखाई जाएगी। मॉडर्न कंट्रोल रूम की कैमरे वाली गाड़ियां शहर में घूमकर गतिविधियां रिकॉर्ड करेंगी।प्रभारी एसएसपी ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि वेलेंटाइन-डे पर हुड़दंग व जोरजबरदस्ती करने वालों की धरपकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी के आदेश दिए गए हैं।

सहारागंज से शाहनजफ रोड व जनपथ से महात्मा गांधी मार्ग पर हजरतगंज कोतवाली की क्विक रिएक्शन टीम की गाड़ियां भ्रमण करके शोहदों की धरपकड़ करेंगी। 

इसके अलावा बेगम हजरत महल पार्क, वजीरगंज पुलिस को रेजीडेंसी व शहीद स्मारक, कृष्णानगर पुलिस को फीनिक्स मॉल, आशियाना पुलिस को ईको पार्क व गोमतीनगर व विभूति खंड पुलिस को 1090 चौराहा, कांशीराम स्मारक, मरीन ड्राइव, लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क आदि पर खास नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम की कैमरा लगी दो गाड़ियां हजरतगंज व गोमतीनगर में भ्रमण कर गतिविधियों की रिकार्डिंग करेंगी। छेड़छाड़ की शिकायत या हुड़दंग करते नजर आए शोहदों की तुरंत धरपकड़ होगी। पैरवी करने वालों व अभिभावकों को रिकॉर्डिंग दिखाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button