टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत सपोर्टिंग स्टाफ की भूमिका को लेकर एक बेहद विवादास्पद बयान दे डाला है। गावस्कर के मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबर चल रही टीम इंडिया यह सीरीज अपने नाम नहीं करती तो कोच और कप्तान पर सवाल उठना लाजमी है.
गावस्कर ने कहा, ‘बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए गए डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की गैर-मौजूदगी में विश्व की नंबर एक टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई बड़ी बात नहीं है। टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में यह साबित भी किया है। अब पर्थ में मिली हार से सबक लेकर टीम इंडिया को अगले दो टेस्ट मैचों में बाजी मारनी ही होगी।’
गौरतलब है कि मौजूदा टेस्ट सीरीज की अगले दो मुकाबले मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने हैं। हालांकि अपने स्टार परफॉर्मर के बिना भी ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट में भारत को शिकस्त दे चुकी है। इसे लेकर गावस्कर ने कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठाए।
गावस्कर ने कहा, ‘साल 2018 में टीम इंडिया विश्व की नंबर एक टीम बनकर उभरी है, लेकिन विदेशों में टीम इंडिया की हार किसी से नहीं छुपी है। इसमें चनयकर्ताओं की गलतियों को पर्दे में रखना एक बड़ी भूल होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल के पहले दौरे से यह गलतियां अब तक लगातार जारी रही हैं।’
गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का ठीकरा भी चयनकर्ताओं के सिर पर फोड़ा। उन्होंने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहले फील्डिंग करने के अलावा दक्षिण अफ्रीक, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के चयन में सेलेक्टर्स ने अच्छा काम नहीं किया।’
वहीं कोहली को आड़े हाथों लेते हुए गावस्कर ने कहा, ‘हम कोहली को एक बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में देख चुके हैं। अब अगर हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाते हैं तो हमें टीम में बदलाव को लेकर विचार करना ही होगी।’