नई दिल्ली : गुजरात के वडोदरा की नगर पालिका ने पानीपूरी (गोलगप्पा) पर प्रतिबंध लगा दिया है। नगर पालिका का कहना है कि इन्हें बनाने में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता। नगर पालिका का कहना है कि मानसून के सीजन में खराब खान पान से टाइफाइड, पीलिया और फूड प्वाइजनिंग जैसी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है और गोलगप्पों और इसके पानी को बनाने में साफ-सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता, जिसके चलते हमें यह कदम उठाना पड़ा। पालिका का कहना है कि पानी-पूरी खाने के चलते लोगों में बीमारियां बढ़ रही थीं। वड़ोदरा स्वास्थ्य विभाग ने हजारों किलो ऐसी वस्तुओं को फेंक दिया, जिन्हें पानी-पूरी बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। नगर पालिका ने करीब 50 जगहों पर छापा मारा और करीब 4 हजार किलो गोलगप्पे, 3500 किलो आलू और काबुली चना और 1200 लीटर पानी फेंक दिया।